न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित धर्मसमाज रोड के गणपति ट्रेडर्स नामक इलेक्ट्रनिक दुकान से 15 लाख रुपये मूल्य के चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो चोर को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार चोर छतौनी के खोदानगर निवासी सागिर उर्फ प्यारे व साजिद उर्फ बाबू बताया गया है।
इस संबंध में एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप कई इलेक्ट्रॉनिक समान के अलावे एक स्प्लेंडर बाइक व 2 किलोग्राम गाजा जब्त की गई है।
गिरफ्तार चोरों ने छतौनी में ही दो और चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। जिसको लेकर कांड स 271 20 व 278 / 20 दर्ज है। एसपी ने बताया है कि दोनों के कई और सहयोगियों की जानकारी पुलिस को मिली है जिसके नाम पते को सत्यापित करते हुए उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
छापेमारी टीम में छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमर , दारोगा जितेश रौशन , जितेंद्र कुमार , जमादार सुरेंद्र पासवान , सिपाही नवीन कुमार झा के अलावे तकनीकी सेल के एसआई मनीष कुमार , नित्यानन्द दुबे , मुन्ना कुमार , चिरंजीवी आदि शामिल थे।