
न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : पटना
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
बिहार के जहानाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक आवेदक ने मोबाइल के आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया. हालांकि इस बार विभागीय कर्मचारियों ने समय रहते इस ‘शरारत’ को पकड़ लिया और विभाग की फजीहत होने से बच गई.
मामला जहानाबाद जिले के मोदनगंज आंचल का है. जहां किसी शख्स ने आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आवेदन किया था. जिसमें आवेदक का नाम मोबाइल बताया गया है, जबकि पिता का नाम ‘आईफोन’ और माता का नाम ‘स्मार्टफोन’ है. वहीं पता में घर का नाम ‘बैटरी’ और डाकघर ‘ढक्कन’ लिखा गया है.
ऑनलाइन फॉर्म जैसे ही विभागीय कर्मियों के पास पहुंचा, सभी लोग हैरत में पड़ गए. आनन-फानन में इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई. उसके बाद इसकी जांच-पड़ताल शुरू हो गई. अधिकारियों को भी समझ में आ गया कि किसी ने विभाग को बदनाम करने के लिए ऐसी शरारत की है. हालांकि आवेदन को खारिज कर दिया गया है.
अंचल अधिकारी मोहम्मद आसिफ हुसैन ने बताया कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर यह कारनामा किया गया है. इस तरह का मजाक करने वाले शख्स की पहचान करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है.
सीओ ने बताया कि साइबर थाने की पुलिस तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह पता लगाएगी कि इस तरह का ऑनलाइन आवेदन कहां से भरा गया है. उन्होंने कहा कि ये चिंतानजक बात है कि लोगों को फॉर्म भरने की सुविधा इसलिए दी जाती है ताकि उनका काम आसान हो जाए लेकिन सुविधा के नाम पर कई लोग इस प्रकार की शरारत करने से बाज नहीं आ रहे हैं.