
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : मोतिहारी
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
ज़िले की अग्रणी संस्था ” रोशनाई ” के तत्वाधान मे जाने माने रंगकर्मी – साहित्यकार प्रसाद रतनेश्वर को बिहार सरकार द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार मिलने के उपरान्त स्थानीय मोतिहारी बिहार के कलाकारों – साहित्यकारों द्वारा “लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय ” के सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित कर उनको अंग वस्त्र, मोमेंटो तथा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया.
संस्था के अध्यक्ष अनिल वर्मा, सचिव गुलरेज़ शहज़ाद, मुख्य अतिथि डा० अतुल कुमार, फ़िल्म निर्देशक मुकेश वर्मा (चेष्टा), फ़िल्म अभिनेता – निर्देशक डा० राजेश अस्थाना (चेतन) ने श्री रत्नेश्वर को सम्मानित किया ।
राज कुमार (कलाश्रम ), विजय अमित ( आयाम ), डी० के आज़ाद, विनोद मिश्रा, कपिल देव, राम, आशीष ऐश सहित दर्ज़नो कलाकारों ने भी सम्मानित कर अपने विचार रखते हुए इस गौरव प्राप्त करने के लिए बिहार सरकार की सराहना की।
श्री प्रसाद रत्नेश्वर ने विस्तार से अपनी रंगकर्म यात्रा, चम्पारण महोत्सव, बिहार महोत्सव, थारू जनजाति और साहित्यिक यात्रा को बताते हुए युवा पीढ़ी तथा पुराने कलाकारों को समर्पित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुंचने का आह्वान किया.
समारोह में ओम वर्मा (पत्रकार ), प्रतीक सिंह (पत्रकार ), अरविन्द गुप्ता (पत्रकार ), सचिन पाण्डेय (पत्रकार ) रंगकर्मी राजेश वर्मा, बालिस्टर शर्मा, चंदन, प्रीतम सहित अन्य कई कलाकारों की गरिमामय उपस्थिति रही.