
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : पटना
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
बिहार विधानसभा सीटों के लिए चुनावी शंखनाद हो गया है। चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को संपन्न होगा।
इस घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और अब बिहार चुनावी समर के लिए पूरी तरह तैयार है।
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
पहले चरण में इन 121 सीटों पर होगा मतदान (6 नवंबर 2025)
पहले चरण में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, पटना, और बक्सर समेत कई महत्वपूर्ण जिलों की सीटों पर मतदान होगा।
इस चरण की कुछ प्रमुख सीटें हैं:
दरभंगा क्षेत्र:
दरभंगा, दरभंगा ग्रामीण, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले।
मुजफ्फरपुर क्षेत्र:
मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, सकरा (SC), कांटी, बरुराज, पारू.पटना क्षेत्र: दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (SC).
अन्य प्रमुख सीटें:
सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमालपुर, लखीसराय, नालंदा, बिहारशरीफ, आरा, बक्सर, और डुमरांव।
दूसरे चरण में इन 122 सीटों पर होगी वोटिंग (11 नवंबर 2025)
दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, और गया समेत कई जिलों की विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
इस चरण की कुछ मुख्य सीटें इस प्रकार हैं:
चंपारण क्षेत्र:
वाल्मीकि नगर, रामनगर (SC), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी
सीतामढ़ी क्षेत्र:
सीतामढ़ी, रीगा, सुरसंड, बाजपट्टी, परिहार, बेलसंड
भागलपुर क्षेत्र:
भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती (SC), सुल्तानगंज, नाथनगर.
गया क्षेत्र:
गया टाउन (संभावित, सूची में गुरुआ, शेरघाटी दिया है), इमामगंज (SC), बोधगया (संभावित), औरंगाबाद, रफीगंज,नवीनगर,ओबरा,कुटुंबा, गोह।
अन्य प्रमुख सीटें:
शिवहर, मधुबन, छपरा (संभावित), सीवान (संभावित), सासाराम, भभुआ, जहानाबाद और अरवल।
नतीजे 14 नवंबर को
14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद आने वाले नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि बिहार की जनता अगले पांच साल के लिए किसे सत्ता की चाबी सौंपती है।