August 30, 2025

Yuvaraj Media & Entertainment

बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास को दर्शाती महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त टेलीफिल्म “कल के भविष्य”

https://youtu.be/uz6QhTRX648?si=QPvUSW-L-OcgtUBa

युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की टेलीफिल्म “कल के भविष्य” उन तमाम बाल मजदूरों को समर्पित है जो जीवन पथ पर बाल मजदूरी करने को विवश हुए हैं। युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित अभिनीत एवं निर्देशित, निर्माता सीमा रानी की फ़िल्म “कल के भविष्य” में तीन आईएएस अधिकारी रवि परमार मनुभाई, भरत कुमार दुबे, अजय कुमार पाण्डेय, एक आईपीएस डा. कमल किशोर सिंह, छः बीपीएस पदाधिकारी डी एन मेहता डीडीसी, गणेश प्रसाद एडीएम, बिहारी दास एसडीओ के अलावे युवराज, संध्या रानी, धामा वर्मा, डी आनंद, स्व. अरविंद पाठक, पप्पू गुप्ता, सुधीर कुमार, सम्राट, अभिनव आकर्ष समेत दर्ज़नों कलाकारों ने अभिनय किया है। फ़िल्म के छायाकार एस के मन्नू, संपादन रौशन जमाल, संगीत सत्यजीत शरण तथा निर्माण सहयोग एस शिवकुमार आईएएस का है। फ़िल्म की सम्पूर्ण शूटिंग मोतिहारी और आसपास हुई है। पिछले दिनों बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास को दर्शाती टेलीफिल्म “कल के भविष्य” से हुई कमाई से मोतिहारी के दर्ज़नों बाल मजदूरों के अभिभावकों को स्वरोजगार कराया गया जो आज भी मिशाल है।