
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : मुम्बई
शहज़ाद खान, ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
*भारत, नेपाल, बंगलादेश, म्यांमार (वर्मा), सिंगापुर के बाद अगली विदेश की धरती पर अफ्रीकन फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश की 6156 फिल्मों के बीच बेस्ट डायरेक्टर समेत आठ अवॉर्ड फिल्म चम्पारण सत्याग्रह ने अपने नाम किया है। इतने सारे अवार्ड जीतने के पश्चात् फ़िल्म के लेखक, अभिनेता व निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि यह अवार्ड चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के साथ साथ मेरी सम्पूर्ण टीम को समर्पित है। इस फिल्म ने अभी तक देश विदेश के सोलह फिल्म फेस्टीवलों में लगातार हो जीत हासिल की है।*
महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय भेदभाव और अन्याय के खिलाफ अहिंसक सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था और अंग्रेजी हुकूमत से अफ्रीका में जीत हासिल की थी। बाद में भारत में स्वतंत्रता आंदोलन के लिए एक मॉडल बन गया। इसी वजह से उन्हें वहां भगवान की तरह सम्मान दिया जाता है। उसी आंदोलन की धरती पर भारत स्थित बिहार के चम्पारण की धरती पर निर्मित फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह को जबरदस्त सफलता मिली है। अफ्रीकन फिल्म फेस्टिवल में आठ केटेगरी में जीत हासिल की है।
युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, डा. राजेश अस्थाना की बहुचर्चित फिल्म ‘चम्पारण सत्याग्रह’ भारत, नेपाल, बंगलादेश, म्यांमार (वर्मा), सिंगापुर के बाद विदेश की धरती पर ही अफ्रीकन फिल्म फेस्टिवल में आठ केटेगरी में देश विदेश की 6156 फिल्मों के बीच बेस्ट डायरेक्टर समेत आठ अवॉर्ड बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर का दो (महात्मा गांधी एवं पं. राजकुमार शुक्ल), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर एवं बेस्ट एडिटर कैटिगरी में फिल्म चम्पारण सत्याग्रह ने अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस संदर्भ में सर्टिफिकेट जारी होने पर आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर फ़िल्म फेस्टिवल जंक्शन, इंडिया ने ईमेल पर सूचना देते हुए बधाई दी है।
ज्ञात हो कि इसके अलावा फ़िल्म फेस्टिवल बिहार महोत्सव दिल्ली, गोवा इंटरनेशनल फ़िल्म कंपटीशन गोवा, नेपाल विंग्स इंटरनेशनल क्रिटिक्स फिल्म फेस्टिवल का छठा आयोजन, स्वर्ण भारत इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई, कन्याकुमारी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड का छठा आयोजन, छठे क्राउन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बंगलादेश, म्यांमार (वर्मा) इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सिंगापुर लायंस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बिहार की फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह ने दर्जनों अवॉर्ड अपने नाम कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
बिहार की फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह के इतने सारे अवार्ड जीतने के पश्चात् फ़िल्म के अभिनेता व निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि यह अवार्ड चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के साथ साथ मेरी सम्पूर्ण टीम को समर्पित है। चम्पारण सत्याग्रह बिहार की पहली फिल्म बन गई है जिसे हरएक कैटिगरी में इतने सारे अवार्ड मिले हैं। उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है। पूरी फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल करने के लिए सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन की आवश्यकता नही होती है। ज्ञात हो कि अभी तक देश विदेश के सोलह फिल्म फेस्टीवलों में लगातार हो जीत हासिल की है।