![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200827_084904.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
राष्ट्रीय जनता दल के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शौकीलाल सहनी ने मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सड़क किनारे रह रहे लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान लोगों ने बताया कि उन्हें किसी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलता है।
श्री सहनी ने ऐसे लोगों की सूची बनाई। इसके उपरांत उन्होंने सदर प्रखंड के नौरंगिया, बरवा, ध्रुव लखौरा, झिकटकहिया, रामगढ़वा, कटहां, अमर छतौनी, बासमनपुर, मधुबनीघाट, रामसिंह छतौनी, टिकुलिया, बरदाहां आदि गांवों में प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध सर्वे रिपोर्ट को राजद के मोतिहारी विधानसभा प्रभारी मणि श्रीवास्तव का सौंपा।
उन्होंने कहा कि कहीं भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसको लेकर वे जिलाधिकारी से मिलेंगे। मौके पर अनिल यादव, ए रहमान चंपारणी, राहुल केदार सिंह, ई. शांतनु यादव, मनोज यादव, आरजू साहब, गुलाब खान, मिटू खान, मुन्ना यादव, शंकर प्रसाद, दुलारे शेख सहित अन्य मौजूद थे।