
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहीं पीएम मोदी 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
बिहार की धरती से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था, और आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरी दुनिया ने देखा. उन्होंने कहा कि आज का भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन और आसमान एक कर देती है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जो लोग पिछड़े और दलित की राजनीति करचते है, लेकिन किसी दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं ऐसे लोगों से बिहार को बचाकर रखना है. बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की है. चंद्रमोहन राय का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी हस्तियों के मार्गदर्शन और मिलकर सुनहरा बिहार बनाना है. इसी के साथ मोदी ने एक नया नारा दिया और कहा कि बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार.
मोदी ने कहा कि आज जिन लोगों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया, वे लोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है. जिसे आखिरी और सीमावर्ती गांव कहकर छोड़ दिया, उस गांव का हमने विकास किया. वो गांव अब देश का पहला गांव है. उन्होंने ओबीसी का जिक्र करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग दशकों से संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहे थे, हमारी एनडीए की सरकार ने सब कि बात मानी ओबीसी के लिए काम किया, पिछड़ों के लिए जनमन योजना शुरू की.
मोतिहारी में प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह के पिछले कुछ सालों में बिहार में नक्सलवाद और माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है. माओवाद के कारण चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिले कई वर्षों तक पीछे थे, इन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं. हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे.
मोतिहारी के मंच से प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजे़ी और कांग्रेस के राज में गरीब लोगों तक विकास का पैसा पहुंचना मुश्किल था. आज लोगों ने इन लोगों की बेड़ियों से मुक्त किया. असंभव को संभव कर दिखाया. आज गरीबों तक योजनाएं पहुंच रही है.