![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200827_090408.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बक्सर जिले में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. डीडीसी कार्यालय में कार्यरत वरीय लेखा पदाधिकारी को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 50 हजार रुपये घूस लेते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में डीडीसी की भी संलिप्ता होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.
बताया जा रहा है कि नियाजीपुर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक मनोरंजन सिंह ने शिकायत की थी. वह घूस देने गए थे, जिसके बाद घूस ले रहे बक्सर डीडीसी कार्यालय में कार्यरत लेखा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुमार ने डीडीसी के आदेश पर घूस लेने की बात कही है.