न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बहुप्रतीक्षित दीघा-एम्स एलिवेटेड पथ के पश्चिमी लेन से सितंबर के अंतिम सप्ताह से वाहन फर्टाठा भर सकेंगे। गाड़ियों का परिचालन दोनों ओर से होगा। इससे उत्तर बिहार से अखिल भारतीय आयुर्विजान संस्थान (एम्स) पटना, औरंगाबाद, नई दिल्ली की राह आसान हो जाएगी। परियोजना को फरवरी 2020 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण तथा बरसात के चलते दानापुर में रेलवे लाइन के ऊपर कार्य रुकने से निर्माण कार्य प्रभावित हो गया था।
अब एक लेन को सितंबर के अंतिम सप्ताह में चालू करने का नया लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को मामले को लेकर बीएसआरडीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार एवं निर्माण एजेंसी गैमन डंडिया के मुंबर्ड से आए अधिकारियों के बीच देर तक बैठक हइ इसमें कार्य को तय लक्ष्य पर पूरा करने पर सहमति बनी।
रेल ओवरब्रिज के कारण फंसा पेंच
दानापुर में रेलवे लाइन के ऊपर निर्माणाधीन 650 मीटर के ओवरब्रिज का कार्य तय समय में पूरा नहीं होने के कारण परियोजना में विलंब हो रहा है।
सितंबर के अंतिम सप्ताह तक एक लेन चालू करने का लक्ष्य
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बीएसआरडीसी) के सीजीएम संजय कुमार ने बताया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक एक लेन चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इस ब्रिज का निर्माण छह भाग में पूरा किया जाना है। इनमें चार भाग पूरे हो चुके हैं।