न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
शहर में एक बार फिर सोमवार से मुख्य मार्गों पर कायम अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। अभियान की कमान सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू संभाले हुए थे। जबकि उनका सहयोग सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, टाउन इंस्पेक्टर राकेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, स्वच्छता निरीक्षक नेजाम हुसैन, संजीव कुमार सिंह, टैक्स दारोगा अरुण कुमार मिश्र, राकेश कुमार उर्फ शेखर, अजीत कुमार आदि शामिल थे।
अभियान के पहले दिन कचहरी चौक से समाहरणालय गेट, कचहरी चौक से कचहरी रेलवे गुमटी और कचहरी चौक से राजाबाजार स्थित ओवर ब्रिज तक सड़क के दोनों किनारे से बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान भारी संख्या पुरुष व महिला पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे।
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी श्री कुमार ने सड़क के किनारे बने नाले को अवरूद्ध कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को नाले से अतिक्रमण हटा लेने की हिदायत दी। कहा कि नाले पर बने चबूतरे को भी तोड़ दिया जाएगा और उसमे आने वाले खर्च की वसूली की जाएगी। वहीं सुभाष पार्क के समीप अतिक्रमणकारियों को वहां से फौरन हट जाने की हिदायत दी गई। कहा गया कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जहां भी अतिक्रमण है वहां से अभियान चलाकर हटाया जाएगा। दोबारा अतिक्रमण करने की स्थिति में उनके खिलाफ प्राथमिकी बी दर्ज की जाएगी।
उधर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान की सूचना मिलने के बाद स्टेशन रोड, चरखा पार्क, नगर थाना चौक के समीप अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान स्वत: हटा ली।