
न्यूज़ टुडे फिल्म अपडेट : मुंबई
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ
*भोजपुरी ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव, प्रोड्यूसर लोकेश मिश्रा, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी में बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘अंदाज़’ का ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. यह फ़िल्म दशहरा के शुभ अवसर पर पूरे भारत के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.*
खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘अंदाज़’ 10 अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म दशहरा के शुभ अवसर पर पूरे भारत के कई सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई. भोजपुरी फिल्म ‘अंदाज़’ का ट्रेलर वेव म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव के साथ बिग बॉस फेम अर्शी खान और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री सोनिका गौड़ा की अनोखी केमेस्ट्री नजर आएंगी.
भोजपुरी फिल्म ‘अंदाज’ के निर्माता लोकेश मिश्रा ग्राम पतियां, पोस्ट नहुना, जिला रोहतास सासाराम, बिहार के मूल निवासी हैं. वह पवन सिंह के साथ ‘क्रेक फाईटर’, दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ ‘राजा डोली लेके आजा’ बना चुके हैं. बतौर निर्माता उनकी आने वाली फिल्म ‘अंदाज’ के अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘जलवा’ आने वाली है. इसके अलावा और भी कई फिल्में उनकी आने वाली हैं.
फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की बात करें तो पवन सिंह की सुपरहिट फिल्में सत्या, वांटेड, धड़कन, क्रेक फाईटर समेत कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन उन्होंने किया है. भोजपुरी फिल्म अंदाज का भी डायरेक्शन सुजीत कुमार सिंह ने ही किया है. खेसारी लाल यादव की फिल्म अंदाज के प्रोड्यूसर लोकेश मिश्रा हैं.