
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : वृंदावन/ उत्तरप्रदेश :
देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है. देश में कोरोना वायरस के कारण सभी त्योहार फीका पड़ता नजर आ रहा है। सावन के बाद अब भादो के भी सभी त्योहार कोरोना के भेंट चढ़ने जा रहा है.
वहीं अब उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि दो दिन पहले यहां दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आवासीय परिसर में रह रहे 165 लोगों के नमूने लिए थे. इनमें 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,197 नये मामले सामने आये हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 51 और लोगों की मौत हो गयी. इस प्रकार प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गयी है.