
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव में सीओ मणि कुमार वर्मा की पहल पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, एनडीआरएफ के एएसआई जितेंद्र कुमार के रेस्क्यू क्रम में प्रसव पीड़ा से कराह रही मुन्नी लाल महतो की पत्नी रीमा देवी ने बचाव नौका में एक बच्ची को जन्म दिया है। सीओ ने बताया कि ऊक्त जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजरिया के अस्थायी भवन बंजरिया मध्य विद्यालय में हो रहा है।
बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ थाना प्रभारी गोबरी में ही सगे दो भाई बहनों की डूबने से हुई मौत की सूचना पर शव लाने गए हुए थे। तभी ऊक्त महिला की प्रसव पीड़ा के बारे में मैने उन्हें बताया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने एनडीआरएफ के टीम के साथ ऊक्त प्रसव पीड़ित महिला का रेस्क्यू किया। नौका गोबरी से लेकर जैसे ही एनडीआरएफ की टीम चली ही थी कि प्रसूता को बीच में ही प्रसव पीड़ा तेज हो गई और बीच मझधार में ही नाव में सवार एनडीआरएफ की विशेष टीम ने प्रसव कराया।
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहने से टीम के सभी सदस्यों की आंखों में चमक है। भोला चौक से बंजरिया पीएचसी के एम्बुलेंस से उन्हें अस्थायी कैंप में लाकर साफ सफाई की गई। मेडिकल टीम में डॉ इतिज़ा कमाल, डॉ त्रिपुरारी, प्रीति कुमार, अंजुषा कुमारी, सरिता सिन्हा , ब्रजेश कुमार और दिलीप कुमार शामिल हैं।