न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- शिवहर/ बिहार :
शिवहर जिले के गढ़वा गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शिवहर से जुड़ी जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं। फेनहारा, पताही, मधुबन, तेतरिया आदि जगहों पर सड़क पर बांस-बल्ले लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है। इनमें से अधिकांश जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की स्थायी प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। वहीं, मधुबन में प्रसिद्ध मेला बाजार को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि शिवहर से जुड़ी जिले की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस इलाके के एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित थानों की पुलिस को कड़ी हिदायत दी गई है कि किसी भी परिस्थिति में शिवहर से पूर्वी चम्पारण के बीच अनाधिकृत आवागमन नहीं होना चाहिए।यहां बता दें कि बुधवार को शिवहर के गढ़वा गांव में पूर्वी चम्पारण के फेनहारा प्रखंड निवासी एक युवक में कोरोना पाजिटिव पाया गया था। इसको लेकर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है।