न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पताही-मोतिहारी/ बिहार :
जिला अधिकारी कपिल अशोक शीर्षत के निर्देश पर गुरुवार को प्रशिक्षु आईपीएस अरविंद प्रताप सिंह प्रखंड मुख्यालय स्थित जन वितरण विक्रेता ललन द्विवेदी की दुकान जांच की। प्रखंड की जनता की शिकायत पर प्रशिक्षु आईपीएस श्री सिंह यहां जांच करने आए थे।
प्रशिक्षु एसपी श्री सिंह ने बताया कि पिंन्टू कुमार अमलेश कुमार अन्य लोगों द्वारा राशन किरासन के वितरण में जन वितरण दुकानदार द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी। राशन की राशन लेने आए लाभुकों से राशन वितरण के संबंध में वं राशन दर के संबंध में जांच की गई है। जांच उपरांत आपसी मतभेद का मामला सामने आया है।
उन्होंने जन वितरण विक्रेता को हिदायत देते हुए राशन किरासन सही माप तौल के साथ उचित मूल्य पर देने की निर्देश देते हुए दुबारा शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी रोहित कुमार व मुखिया कृष्ण मोहन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।