Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रिश्वतखोरी के मामले में सर्किल इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी, रिश्वत में लिए गए रुपये बरामद, एफआईआर दर्ज करवाने के पश्चात निलंबित किया एसपी ने

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार

मोतिहारी जिले के सुगौली थाना के निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार के कार्यालय और आवास पर पुलिस ने देर शाम सघन छापेमारी की. दरअसल, एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सर्किल इंस्पेक्टर ने एक मामले में मदद के एवज में रिश्वत लिया है. एसपी नवीनचंद्र झा के निर्देश पर एएसपी शैशव यादव ने छापा मारा. जहां से रिश्वत के 31 हजार रुपये को बरामद किया गया है.  जानकारी के मुताबिक देर रात तक यह छापेमारी जारी रही. हालांकि, इस दौरान थाना परिसर में चहलकदमी कर रहे आरोपी इंस्पेक्टर किशोर कुमार भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि सुगौली थाना क्षेत्र के मनसिंघा पंचायत स्थित नकरदेई गांव के रहने वाले एक युवक से केस में पैरवी के लिए सर्किल इंस्पेक्टर ने रुपये की मांग की थी. युवक ने इसकी जानकारी एसपी नवीनचंद्र झा को दी. जिसके बाद एसपी नवीन चन्द्र झा ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ ट्रैप करने के लिए एएसपी शैशव यादव की के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम में एएसपी के साथ लगभग दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे। गुरुवार की देर शाम छापेमारी टीम ने पुलिस निरीक्षक के आवास पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर कमरा से कुछ रुपया लेकर इंस्पेक्टर किशोर कुमार अपने सहयोगी के साथ भाग निकले।नोट का सीरियल था टीम के पास पहले से मौजूद

एसपी नवीनचंद्र झा के निर्देश पर एएसपी शैशव यादव की टीम ने इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा. इस दौरान इंस्पेक्टर लगभग 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. जबकि इंस्पेक्टर के पत्नी के पास से 31 हजार रुपये बरामद हुए हैं. फिलहाल, बरामद रुपये के सिरियल नंबर का मिलान किया जा रहा है.20 अप्रैल को इंस्पेक्टर का हो गया था तबादला, एफआईआर दर्ज करवाने के पश्चात निलंबित

बता दें कि एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार का तबादला सुगौली से चकिया सर्किल में बीते 20 अप्रैल को कर दिया था.इंस्पेक्टर किशोर कुमार ने सुगौली में अपने पदस्थापना के दौरान थानाध्यक्ष रोहित कुमार के खिलाफ कई रिपोर्ट एसपी को दी थी. उसके बाद से स्थानीय थाना में अधिकारियों के बीच खींचातानी जारी थी. लिहाजा, एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार का तबादला करने के बाद थानाध्यक्ष रोहित कुमार को लाइन क्लोज कर दिया. इधर एसपी नवीन चंद्र झा ने सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के पश्चात निलंबित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top