न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार के मौसम में बदलाव हुआ है. 24 अप्रैल तक के लिए मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा की संभावना जताई है. इसके साथ ही बिहार में 24 अप्रैल तक के लिए ग्रीन अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्य के अधिकतर जिले में आज बारिश छाए रहने की संभावना है. वहीं तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है.उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. दरअसल उत्तर प्रदेश से झारखंड तक बने साइक्लोन सर्किल से क्षेत्र में बारिश और आंधी तूफान का मौसम बना है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. आपको बता दें कि इसके पहले भी मौसम विभाग ने 20 और 21 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया था. लेकिन साइक्लोन सर्किल के कारण यह 24 अप्रैल तक जारी रहने की बात सामने आ रही है.बिहार के कई हिस्सों में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. पटना में पिछले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं गया में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक नीचे आ गया है.