न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
कोविड -19 को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान शहर की स्थिति का जायजा लेने डीएम कपिल अशोक शीर्षत और एसपी नवीन चंद्र झा साइकिल से निकल पड़े. साइकिल से निकले अधिकारियों ने विभिन्न चौक- चौराहों पर रुककर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.इस दौरान दोनों अधिकारियों के सुरक्षा कर्मी साथ में बाइक पर चल रहे थे. अधिकारियों ने शहर के कचहरी चौक से मुख्य पथ होते हुए सदर अस्पताल, गांधी चौक, छतौनी चौक समेत विभिन्न इलाकों का साइकिल से निरीक्षण किया.इस दौरान डीएम और एसपी ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया और वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की भी बात कही.सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी ने 21 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है, जिसे लेकर सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है. लिहाजा, डीएम और एसपी देर शाम साइकिल से जायजा लेने निकले.