![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200819_135233.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
150 करोड़ की लागत से बनने वाले मोतिहारी के मोतीझील पर एल०एन०डी० कॉलेज से सीधा एनएच – 28 को जोड़ने वाला सिगनेचर पुल व धनुषाकार पुल के स्थल का निरीक्षण किया गया।
मंत्री कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार के साथ पुल निर्माण निगम के तकनीकी अभियन्ता, जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, अपर जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी ने स्थल का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, डॉ० लालबाबू प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद, स्थानीय नगर पार्षद मदन सिंह एवं मदन मोहन सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।