
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिला प्रशासन की ओर से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान से जहां अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा तफरी पूरे दिन मची रही। वहीं कचहरी चौक पर अभियान के शुरू होने के साथ हुई ज्यादती के विरोध मे फुटपाथ दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद कचहरी चौक पर जमकर हंगामा और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। फुटपाथी दुकानदार सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया।
इस बीच सड़क जाम और हंगामा ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान उग्र लोगों ने कई वाहनों के सीसे तोडे़। विरोध में उतरे कई वाहन वालों को भी लोगों के बदसलूकी का शिकार होना पड़ा।
इसी बीच उपद्रवियों के तेवर देख हरसिद्धि के राजद विधायक राजेंद्र राम को भी वाहन छोड़ कर अन्यत्र दुबकना पड़ा। बाद में लोगों के बीच बचाव के बाद विधायक की गाड़ी को बचाया जा सका। इस बीच पुलिस लाइन से आई पुलिस जवानों सहित अधिकारियों ने उग्र प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया गया। दुकानदारों का आरोप था कि प्रशासन %