
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
मोतिहारी में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में प्रसिद्ध समाजसेवी अवकाश प्राप्त अभियंता श्रीकांत पांडेय ने झंडोत्तोलन किया एवम पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का देश की सुरक्षा में जो योगदान है वो अतुलनीय हैं।आप रात दिन सीमा पर जागते हैं सुरक्षा करते हैं तो सभी देशवासी चैन से सोते हैं। इसके पूर्व श्रीकांत पांडेय का स्वागत पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने हैट देकर सम्मानित किया एवम श्री पांडेय ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की।
श्री पांडेय ने कहा कि ब्रावो फाउंडेशन ने शहीद स्मारक के प्रांगण के सौंदर्यीकरण के साथ जीर्णोद्धार कर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है इसके लिए राकेश पांडेय को कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने लंदन से दूरभाष पर सम्पूर्ण चम्पराणवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवम पूर्व सैनिकों से की गई अपने वादे को पूरा कर शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार एवम सौंदर्यीकरण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा अपने प्रवक्ता शैलेन्द्र मिश्र बाबा की देखरेख में शहीद स्मारक को ग्रेनाइट से,परिषर के खाली पड़े जमीन को जिग जैग पत्थर से काफी खूबसूरत बनाया गया है वही भवन का रंग रोगन के साथ साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गई हैं।
मौके पर पूर्व सैनिक संघ के सभी सदस्यों के साथ साथ ब्रावो फाउंडेशन के नीरज कुमार, राजेश रंजन, विवेक सिंह, रविकेश मिश्रा,आयुष रंजन, वीरेंद्र प्रसाद, उपेन्द्र पटेल, जितेन्द्र ठाकुर,राजू तिवारी, इत्यादि मौजूद थे।