न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज बाढ़ प्रभावितों की स्थिति से अवगत होते हुए उनके बीच चूड़ा एवं गुड़ का वितरण किया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी प्रखंड के कुआंरी देवी चौक, देवराहा बाबा स्थान के निकट के मुहल्लों के घरों में पानी घुसने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
बताया कि कल से मोतिहारी प्रखंड के 10 स्थानों पर सामुदायिक किचिन भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे। केसरिया, संग्रामपुर एवं अरेराज प्रखंडों के अंदर सामुदायिक किचिन प्रारंभ हो चुके हैं। कल से इस इलाके में ड्राई फूड के भी पॉकेट बांटे जाएंगे। बाढ़ प्रभावितों के खाते में 6 हजार रुपए भेजे जाएंगे। साथ ही फसलों, घरों या पशुधन के नुकसान के लिए भी लोगों को मुआवजा दिया जायेगा। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार एवं जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।