न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर में बढ़ते कोविद-19 के संक्रमण को देखते हुए एसडीएम आरती व डीएसपी संजय कुमार झा के निर्देश पर प्रशासन ने अब पूरे रक्सौल को सील करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में नहर चौक, बाटा चौक, कौड़िहार चौक, आश्रम रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार, मछली बाजार व नागा रोड चौक पर बैरियर लगा दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार इस बैरियर को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि बाहर से कोई भी वाहन मुहल्ले में अवैध रूप से प्रवेश न करें। बाहर से आने वाले सभी की जाँच हो सके। जबकि मुहल्ले से बाहर जाने वाले वाहनों का भी जाँच हो सके कि उसके बाहर जाने का कारण क्या है ? कोरोना से बचाव के लिए शहर के छोटे-छोटे गलियों जैसे आर्य समाज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड व मारवाड़ी गली सहित को कई गलियों को बांस-बल्ले से पूरी तरह घेर दिया गया है। एक तरह से शहर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा हो। बीते शुक्रवार को प्रशासन द्वारा की गई सख्ती से अब साफ है कि हमें हर हाल में अब घर मे ही रहना होगा तभी सभी सुरक्षित रह पायेंगे।