न्यूज़ टुडे टीम बाढ़ अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या- 248 (किलोमीटर संख्या 195/5-6) के गार्डर को बाढ़ का पानी छूने के बाद रेल प्रशासन ने शनिवार से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया है। समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम व सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने इस खंड पर चलने वाले गाड़ियों के मार्ग को आंशिक परिवर्तित किया है।
जानकारी के मुताबिक सुगौली स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर डेढ फीट पानी बह रहा है। रेलवे परिसर स्थित रेलवे इंस्पेक्टर कार्यालय, रेल थानाध्यक्ष निवास, रेल पुलिस बैरक सहित रेलवे कालोनी में भी पानी प्रवेश कर गया है।
इधर सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-248(किलोमीटर संख्या 195/5-6) के गार्डर को बाढ़ का पानी छूने के सूचना मिलने के बाद मंडल सहायक अभियंता अर्जुन सिंह के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, यातायात निरीक्षक नीलमणि तिवारी, सेक्सन इंजीनियर रेल पथ ओमप्रकाश सिंह जायजा लेने के बाद वहीं पर कैंप किए हुए हैं।
इन स्पेशल ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तन
02558 दिल्ली – मुजफ्फरपुर ट्रेन अब गोरखपुर- नरकटियागंज- बेतिया- मुजफ्फरपुर की बजाय गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होते हुए गुजरेगी।
वहीं 09039 बान्द्रा टर्मिनल – मुजफ्फरपुर की बजाय गोरखपुर-छपरा होते हुए गुजरेगी। जबकि 02557 मुजफ्फरपुर – दिल्ली ट्रेन मुजफ्फरपुर- बेतिया- नरकटियागंज-गोरखपुर की बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होते हुए गुजरेगी।
वहीं 05273 रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज की बजाय रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज होकर गुजरेगी।
जबकि 05274 दिल्ली से रक्सौल आने वाली ट्रेन नरकटियागंज-सगौली -रक्सौल की जगह नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल होकर आएगी।
वहीं 09040 मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल अब मुजफ्फरपुर- बेतिया- नरकटियागंज- गोरखपुर के बजाए मुजफ्फरपुर -छपरा होते हुए चलाई जाएगी।
जबकि 04009 बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली विशेष ट्रेन रविवार को बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बेतिया से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।