न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तेतरिया- मोतिहारी/ बिहार :
तेतरिया प्रखंड इलाके मे पानी मे बढ़ोतरी से स्थिति भयावह होती जा रही है। धोबौलिया, विशुनपुर, पीपरा ऐमन, कोठिया, मोलनापुर, घेघवा पाठक टोला, पकड़िया टोला, माधो हरि, सुरसाबाद, नकरदेवा, गोसाईपुर लहलादपुर, मधुआहा माल, महमदपुर सागर, मधुआहावृत ,बहुआरा गोपी सिह, नकरदेवा, मझुअर , हसनपुर, मेघुआ, सगहरी, कदमा, पदमौल, सोभिता, सेमराहा आदि निचले हिस्से मे बसे गांव की हालत गंभीर हो गई है। दर्जनों घर मे पानी घुस गया है। प्रमुख सड़क पर पानी बह रहा है। तेतरिया-फाजिलपुर -शिवहर, घेघवा – धोबौलिया-पाठक टोला सड़क के ऊपर पानी चढ़ गया है। पुनास लहलादपुर – खैरवा पथ पर तीन फीट पानी बह रहा है।
सर्वाधिक क्षति गोपीसिह बहुआरा, मेघुआ , घेघवा कोठिया पंचायत की है। मेघुआ, सेमराहा, बहुआरा पंचायत के मुख्य सड़क जगह-जगह खाई बन जाने से आवाजाही बंद है। लोग दस किलोमीटर चक्कर लगाकर ब्लॉक आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल मे पीपरा ऐमन गांव की है। यहां बूढ़ी गंडक नदी का पानी घर मे आ गया है। पीड़ित तटबंध पर आ गए हैं। तिरपाल के नीचे सब कुछ समेट गुजर काट रहे हैं। कोई मदद नहीं मिल पाई है।
इधर मेहसी प्रखंड के भुड़कुड़वा चक्की के वार्ड 6 व 5 के सैकड़ों बाढ़्पीड़ित पास के तटबंध पर माल- मवेशी के साथ शरण लिए हैं। पांच दिन से घर में पानी घुसा है। सब समान भीग चुके हैं। लोग बेहाल है और उनकी सुधी लेने अभी तक कोई रहनुमा और हाकिम नहीं पहुंच सका है।
अशोक कुमार सहनी, रामप्रवेश सहनी, जगदीश सहनी लालमती देवी ने बताया कि अब तक राहत सामग्री न मिली है। बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार, सीओ पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख विनय कुमार यादव, मुखिया विजय कुमार ने बाढ प्रभावित इलाके का जायजा लिया। सीओ ने कहा कि कोठिया, मोलनापुर, पीपरा ऐमन मे नाव उपलब्ध करा दी गई है।