न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
भारी बारिश एवं सिकरहना नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि लालबकेया नदी के पहुंच पथ पर कटाव शुरू हो गया है। पहुंच पथ में कटाव के कारण सड़क में सेंध सा दृश्य बन गया है।
विभाग के द्वारा मरम्मत कार्य के दौरान तेज गति से कटाव के कारण कार्य करने वाले मजदूर जान जोखिम में रखकर कार्य को कर रहे हैं। विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त क्षेत्र के एरिया को रेड चिन्हित कर सिगल रूट से यातायात को कायम रखा गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने पहुंच पथ का निरीक्षण करते हुए कहा कि पहुंच पथ में मंद गति से हो रहे कार्य में तेजी लाने के लिए पथ निर्माण विभाग एवं पुल निगम के अधिकारियों से संपर्क कर कार्य में तेजी लाने की मांग की है।
श्री तिवारी ने कहा कि पहुंच पथ टूट जाता है तो सिकरहना अनुमंडल का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो सकता है। एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने कहा कि इस मामले में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है।नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है।