न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीओ, सीओ व बीडीओ के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में गर्भवती महिला, बुजुर्गों एवं बच्चों को वहां से नाव के द्वारा शरण स्थली पर ले जाने का निर्देश दिया । साथ ही कम्युनिटी किचन चलाने का भी निर्देश दिया ।
शिविर में पर्याप्त मात्रा में रोशनी खाने का प्रबंध साफ सफाई एवं दवा इत्यादि का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुओं के लिए ऊंची स्थल पर शरण स्थली साथ ही उसके लिए पशुपालन विभाग खाने का प्रबंध भूसा चोकर इत्यादि का प्रबंध करेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं उसमें सरकारी नाव भार क्षमता लिखा हुआ एवं निशुल्क परिचालन कराया जाए। मौके पर एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।