न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मोतिहारी जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं गठित कोषांगो के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा निर्वाचन संचालन एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु एक आवश्यक प्रशिक्षण दिया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक सभी कोषागों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं जिले के सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने भाग लिया। निर्वाचन आयोग ने सभी कोषागो के कार्यो की भी समीक्षा की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को मोतिहारी जिले में बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु की गई आवश्यक तैयारी से अवगत कराया। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण स्वच्छ मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मोतिहारी जिले के सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी और सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को दिया ।
भारत निर्वाचन आयोग के समीक्षोपरांत जिला पदाधिकारी मोतिहारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी तथा मोतिहारी जिले के सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वच्छ , निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से उन्हें अवगत कराया। बैठक में कार्मिक कोषांग ,आचार संहिता कोषांग,सामग्री कोषांग, एमसी एमसी कोषांग, मीडिया कोषांग पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग,ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सभी एसडीओ डीसीएलआर बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे।