न्यूज़ टुडे टीम बाढ़ अपडेट : पटना/ बिहार :
राजधानी के कई इलाकों में बारिश से जल जमाव के बाद प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि बरसात में जल जमाव न हो इसके लेकर पूरी व्यवस्था कर दी गई है. लेकिन आज महज कुछ घंटे की बारिश ने ही प्रशासन के इस दावे की पोल खोल कर रख दी है. आज सुबह से हो रही बारिश से पटना के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गये है.
दो दिनों से हो रही बारिश से निचले इलाकों में जल-जमाव हो गया है. कई जगह तो घर-आंगन तक पानी घुस गया है. राज्य के बड़े कोरोना अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भी बारिश का पानी घुसने से मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी है.