न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी नगर थाने के श्रीकृष्ण नगर में मंझरिया पोस्ट आफिस के समीप एक गाय के खटाल में गैस सिलिंडर विस्फोट से लगी आग में हजारों की संपति जल गई है। इस घटना में दो मवेशी भी झुलसे है। वही हजारो रुपये मूल्य का मवेशी का दाना व चारा भी जल कर खाक हो गया है। बताया गया है कि पंकज कुमार के उक्त खटाल में गैस पर मवेसी का दाना तैयार किया जा रहा था।
इस दौरान गैस लिक हुआ और फिर आग लग गई। रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट भी हुआ। मौके पर स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाए। बताया गया है कि मूसलाधार बारिश दिन भर हुई थी जिससे आग पर जल्द काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इस घटना से कुछ देर के लिये आस पास के इलाकों में भगदड़ मच गई।