न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : चकिया-मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया एसबीआई शाखा के तीन स्टाफ फिर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही चकिया अनुमंडल में कुड़िया पंचायत के वार्ड नौ परसौनी खेम टोला नरकटिया निवासी एक युवक भी पॉजिटिव निकला हैं। शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि पूर्व में एक महिला समेत तीन स्टाफ पॉजिटिव निकला था। जिसके कारण करीब हफ्ते भर ब्रांच को बंद कर सेनेटाइज किया जा रहा हैं।
तीनों अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। इसके पहले 13 जुलाई को ब्रांच के सभी स्टाफ के सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इसमें से तीन का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।इस दौरान हफ्ते भर की बंदी के बाद कल शनिवार को बैंक खुला था। लेकिन, तीनों का रिपोर्ट पेंडिंग रहने के कारण शाखा में नही आये थे। उन्होंने बताया कि सोमवार से बैंक खुलेगी व जिन स्टाफ का रिपोर्ट नेगेटिव आया है, सिर्फ वे ही काम पर आएंगे। चकिया में लगातार निकल रहे पॉजिटिव केस के कारण लोग दहशत का माहौल है।