न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर में अचानक कोरोना संक्रमण का दायरा बढते हुए अब रक्सौल थाना को अपने आगोश में ले लिया है। थाना की एक महिला पुलिसकर्मी रविवार को कोरोना पाजिटिव हो गई है।
इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अभय कुमार ने की है। उक्त महिला पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल 6 जुलाई को लिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें थाना क्वाटर में क्वारंटाइन किया गया है। इसके पहले हरैया थाना के एक दरोगा कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे।
पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना पाजिटिव पाये जाने के कारण शहर के लोगों में हडकंप मच गया है। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते एसडीओ आरती एवं डीएसपी संजय कुमार झा के नेतृत्व में माक्स व वाहन चेकिंग के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है।