
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सिकरहना-मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना अनुमंडल स्थित कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंगूआ गाँव के रास्ते खाद के बोरी को नेपाल जाने के दौरान एसएसबी ने रोका तो तस्करों ने जवानों से हाथापाई शुरू कर दी। शनिवार को हुई इस घटना में सूचना मिलने के बाद कुंडवा चैनपुर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया एवं संयुक्त कार्यवाई में दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुंडवा चैनपुर पुलिस को एसएसबी निरीक्षक संतोष कुमार ने दिए आवेदन में बताया है कि बॉर्डर पर गश्ती के दौरान 348/2 के समीप दो साइकिल एवं एक बाइक पर खाद की बोरी को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा है उसी समय रोकने पर सभी तस्कर के साथ करीब 100 लोग आकर घेर लिए और हाथापाई करने लगे। दिए गए आवेदन में गाँव के ही रामप्रवेश यादव एवं गणेश यादव को आरोपी बताया गया है। इससे पूर्व मामला विगत 15 जुलाई को पिलर संख्या 346/3 के समीप हुए भैंस की तस्करी की घटना में भी इनकी संलिप्तता को लेकर आवेदन दिया गया था। उक्त मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर की पुस्टि कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने की है।