न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मुंबई ।
प्रसिद्ध फिल्म निमार्ता अभय सिन्हा ने धोखाधड़ी के आरोपी दुर्गेश आर सिंह के खिलाफ पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में एक और शिकायत दर्ज करवाई है। ठगी के आरोप दुर्गेश आर सिंह लंबे अरसे तक जेल की हवा खा चुका है। फिलहाल वो अभी जमानत पर बाहर आए है। इसी बीच यश फिल्म्स के एमडी-फिल्म निमार्ता और इम्पा चैयरमैन अभय सिन्हा और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार को लेकर दुर्गेश ने फेसबुक आईडी पीडब्ल्यू म्यूजिक इंडिया और आर्य टीवी यूट्यूब चैनल के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट की थी। अब निमार्ता अभय सिन्हा ने दुर्गेश के खिलाफ पटना के बुद्धा कालोनी थाने में एक और शिकायत दर्ज करवायी है।
इस शिकायत में कहा गया है कि दुर्गेश ने 100 भोजपुरी फिल्मों को पटना की यशी फिल्म्स से करार कर बेच दिया जो उसकी थी ही नहीं और ना ही इन फिल्मों के निमार्ताओं को इस बात की जानकारी थी इन फिल्मों को बेचने की एवज में उसने 11 लाख रुपए एडवांस भी ले लिया। इस शिकायत में अभय सिंहा ने दुर्गेश पर धोखाधड़ी और आई टी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। दुर्गेश आर सिंह के खिलाफ धारा 499-504 और आयटी एक्ट 66 (बी) के तहत शिकायत दर्ज की गई है। अभय सिन्हा ने कहा है कि उनकी कंपनी यशी फिल्मस ने 100 भोजपुरी फिल्म का मोबाइल इंटरनेट, यूटयूब प्रदर्शन के लिए 9 सितंबर 2017 को आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के लिए 10 साल का करार किया है, था। आर्या डिजिटल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह का कार्यालय दिल्ली के लक्ष्मीनगर और पंजीकृत कार्यालय उत्तर प्रदेश के जौनपुर, मछली शहर के कखरा में है। यशी फिल्म्स ने 11 सितंबर को था।
साढ़े चार लाख रुपए एक बार और साढ़े चार लाख रुपए दूसरी बार तथा एक लाख अस्सी हजार रुपए तीसरी बार एनईएफटी के जरिए भेजा। जिसके बाद भोजपुरी फिल्म ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा की निमार्ता कृष्प एक्जिम प्राईवेट लिमिटेड की निदेशक ख्याती सिंह ने दावा किया कि इस फिल्म का अधिकार मेरे पास है और मैनें इस फिल्म का अधिकार दुर्गेश सिंह को नहीं बेचा तो उसने आपको यह फिल्म कैसे बेच दिया। बाद में कई निमार्ताओं ने यशी फिल्म्स को बताया कि उन्होने पैसे नहीं देने के कारण अपनी फिल्म का दुर्गेश आर सिंह के साथ करार 9 सितंबर 2019 को ही रद्द कर दिया।