न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
आज रेड क्रॉस भवन में पंजाब नेशनल बैंक जिला समन्वयक कार्यालय के तरफ से कोरोना संकट के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच मास्क एवम हैंड सैनेटाईजर वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बैंक के जिला समन्वयक नीरज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं आश्विनी कुमार तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति श्रीप्रकाश चौधरी एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार उपस्थित थे.
समन्वयक श्री नीरज ने बताया कि कारपोरेट सेक्टर का सामाजिक दायित्व है कि जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे. हम कोरोना जैसी भयंकर आपदा के समय जरुरतमंदों के बीच मास्क एवं सैनिटाईजर वितरित कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रारंभ कर रहे हैं. हम भविष्य में रेड क्रॉस के साथ मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना पूरा योगदान देंगे. रेड क्रॉस के सभापति ने पंजाब नेशनल बैंक को समाज सेवा में आगे आने के लिए धन्यवाद दिया तथा जिला के बाढ़ पीड़ितों की भी मदद करने की अपील की.