न्यूज़ टुडे टीम एक्सक्लूसिव : मोतिहारी/ बिहार :
चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक आरएन शर्मा ने सुगौली के माली शाखा डाकघर के डाकपाल सुनील कुमार और पचपकड़ी नूनफरवा शाखा डाकघर के डाकपाल निरंजन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में डाक अधीक्षक श्री शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र के डाक निरीक्षक पंकज कुमार और पूर्वी क्षेत्र के डाक निरीक्षक राजेश कुमार को पत्र जारी कर कहा है कि संबंधित थाना में दोनों डाकपालों के खिलाफ अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर इसकी रिपोर्ट डाक अधीक्षक कार्यालय को दे।
डाक अधीक्षक श्री शर्मा के इस कड़े रुख को लेकर डाक विभाग में हडकंप व्याप्त है। दोनों शाखा डाकपाल पर एक ही अंक पत्र पर बहाल होकर नौकरी करने का आरोप है। मामला सामने आने पर जब जांच की गई तो दोनों का रौल कोड 4202 और रौल नंबर-623 है। उसके बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।