न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर में एक बार फिर सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है। चारों ओर कचरा व गंदगी दिखने लगी है। दैनिक पारिश्रमिक वाले मजदूरों एवं अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण शहर में गंदगी से बदबू उठने लगी है।
वे अपनी सेवा 60 वर्षो तक करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार से ही हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को भी इन कर्मचारियों व मजदूरों ने कार्य बहिष्कार कर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इसके कारण आज दिन भर कोई विभागीय कार्य नहीं हो सका।
इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने कर्मचारी नेताओं को वार्ता के लिए बार-बार सूचित किया लेकिन वार्ता के लिए कोई नहीं पहुंचा।
नगर परिषद की तालाबंदी कर कार्य का बहिष्कार का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेता भाग्यनारायण चौधरी ने कहा कि नगर विकास मंत्री एवं विभाग के स्थानीय अधिकारियों के कारण नगर निकाय के कर्मचारी 16 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तबतक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
धरना सभा में भरत राम, त्रिलोकी प्रसाद, लोहा मली, सोनू कुमार, सुनील कुमार, विकास पासवान, बीरबहादुर सिंह, दुलारी देवी, रानी देवी, पूनम देवी, नीलम देवी, संतोष कुमार राम, परमेश्वर राउत, उमर फारुक, विजय प्रसाद, मुन्ना राम समेत काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।