न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : सासाराम- पटना/ बिहार :
विकराल होते कोरोना के बीच बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चहेते विधायक की रोहतास के एक वाटर फॉल में पब्लिक के बीच खींची गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें विधायक जी जमातियों की तरह नंग-धड़ंग हो पब्लिक में कोरोना गाइडलान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। विल्कुल वैसे ही, जैसे जमातियों ने गाजियाबाद के एक आइसोलेशन सेंटर में नर्सों और डॉक्टरों के सामने किया था।
चौंकाने वाली बात यह कि हाल ही में तेजस्वी यादव के इस विधायक ने अपने कोरोना जांच का सैंपल भी दिया है। हम बात कर रहे हैं काराकाट से राजद के विधायक संजय यादव की। जानकारी के अनुसार विधायक जी करीब 40 गाड़ियों के काफिले में रोहतास के तिलौथू में तुतला-भवानी गए थे। वहां वे कपड़े उतार वाटर फॉल में समर्थकों संग मस्ती के मूड में आ गए। कोरोना संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर विधायक जी ने जो नजीर पेश की उसे किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
बिल्कुल जमातियों वाले अंदाज में कोरोना से बेफिक्र विधायक की करतूत तब सामने आई है जब उनकी पार्टी के अगुवा तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे हैं। कोरोना को लेकर तेजस्वी कई मौके पर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने की अपील भी कर चुके हैं। लेकिन जिस अंदाज में काराकाट के राजद विधायक ने तेजस्वी के प्रवचन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई है, वह पार्टी और उसके नेताओं की कथनी और करनी पर सवालिया निशान खड़े करता है।