न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : गोपालगंज/ बिहार :
बिहार सरकार के सुशासन में भष्ट्राचार कमीशनखोरी और दलाली का इससे बडा उदाहरण कोई हो ही नही सकता कि चंपारण, सारण और तिरहुत के कई जिलों को जोड़ने वाली सत्तरघाट महासेतु का एप्रोच रोड उद्घाटन के महज एक माह के अंदर भरभरा कर टूट गया।
इस महासेतु के निर्माण में करीब 264 करोड की लागत आई थी और गत माह 16 तारीख को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बडे ही तामझाम के साथ इसे लोकार्पित किया था। बताते चले कि गंडक नदी मे गोपालगंज के समीप आज दो लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था। गंडक जैसी नदी जिसके बहाव को, वो भी सावन के महीने मे कोई बडा नही कहा जा सकता।
इतने मामूली जलस्तर के दबाव मे ही इस महासेतु का एप्रोच रोड भरभरा कर टूट जाना बिहार में निर्माण कार्य मे भष्ट्राचार कमीशनखोरी और दलाली पर सीधे ठप्पा लगाया है। यह वाकया गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर के समीप हुआ है। इस घटना के बाद पूरा आवागमन ठप्प है।