न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : डुमरिया- मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के कारण डुमरियाघाट पुल और उसके मुहाने के समीप की सड़क जर्जर हो चुकी है। इस कड़ी में रविवार को पुल के मुहाने पर एक ट्रक खराब हो गया। जिसके कारण पुल पर गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया।
इस फोरलेन सड़क पर एक साइड में ट्रक खराब होने के कारण एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहन आ जा रहे हैं। इसके कारण पुल पर हर समय जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
वहीं, पुल का सड़क भी काफी जर्जर है। दूसरा कारण यह भी है पुल के दोनों तरफ फोरलेन सड़क है। पुल सिगल लेन का है। इसके कारण भी दो वाहनों को एक साथ गुजरने या साइड लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक की हादसे भी होते रहते हैं।
फिलवक्त ट्रक की खराबी के वजह से जाम लग रहा है। स्थानीय पुलिस पुल पर पहुंच जाम छुड़ाने में लगी है। ज्यादा देर तक जाम लगने के कारण काफी परेशानी हो रही है। पुल के मुहाने पर सड़क की स्थिति बहुत जर्जर है। कभी भी यहां गाड़ी पलटने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।