न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
साइबर बदमाशों का दुस्साहस अब सरकारी महकमों के बैंक खातों पर देखा जा रहा है। साइबर बदमाशों ने जिलाधिकारी के सरकारी खाता से फर्जीवाड़ा कर एक लाख की फर्जी निकासी की कोशिश की।
बदमाशों ने जिलाधिकारी का फर्जी चेक पटना स्थित बैंक आफ इंडिया की कंकड़बाग शाखा में जमा करा दिया। बैंक अधिकारी ने भुगतान से पहले पुष्टि के लिए जब डीएम के खाता में अंकित सेलफोन नम्बर पर फोन किया तब फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ।
बैंक अधिकारी के फोन के बाद यह खुलासा हुआ कि जिस नम्बर का चेक वहां जमा करने के लिए दिया गया है, वह चेक यहां के नाजिर के पास सुरक्षित है। मामला पकड़ में आने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक के आदेश पर पटना के गांधी मैदान थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
वहीं दूसरी प्राथमिकी मोतिहारी कचहरी ब्रांच के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार ने नगर थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि सूरज साह नामक व्यक्ति ने डीएम के सरकारी खाते के चेक नम्बर-562797 का फर्जी कर भुगतान के लिए बैंक आफ इंडिया कंकडबाग शाखा में जमा किया था। पुलिस सूरज साह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने सूरज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है। जल्द हीं शातिर सूरज को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।