न्यूज़ टुडे टीम बाढ़ अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पसाह नदी के साथ-साथ अब दुधौरा नदी भी बौरा गई है। दुधौरा नदी में बंगरी नदी का पानी समा जाने से नदी किनारे बना पुराना तटबंध शनिवार की रात टूट गया है। नरकटिया गांव के सामने तटबंध टूटने से नरकटिया, रामपुर और भतनहिया पंचायत के कई गांव के सरेह में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इससे हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई है।
मुखिया पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब किसानों के पास धान का बिचड़ा भी नही है जिससे, दुबारा रोपनी की जा सके। इधर पसाह नदी पुरैनिया पंचायत के भवानीपुर, महुआवा, पुरैनिया गांव में उत्पात मचाने के बाद रविवार को लोहडिया, तीनकोनी आदि गांवों में भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।
यदि पानी का रफ्तार इसी तरह बढ़ता रहा तो छौड़ादानों-रक्सौल मार्ग का संपर्क भी भंग हो सकता है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनिया के समीप सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। वही पुरैनिया पंचायत स्थित गंभीरा चौक के समीप सड़क टूट जाने से आसपास के आधे दर्जन गांव का संपर्क पथ भंग हो गया है। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुरैनिया स्कूल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।