न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रक्सौल- मोतिहारी/ बिहार :
रक्सौल में पिछले दो रोज से लगातार बारिश से नेपाल के पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है। भारत नेपाल से आनेवाली वाली सरिसवा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे आसपास के रेहायशी इलाका में पानी फैलने लगा है। नदी के किनारे बसे सुन्दरपुर, अहिरवाटोला, प्रेमनगर आदि मुहल्ला मे पानी घुसने की संभावना बढ़ गयी। जिसको लेकर उक्त मुहल्ला के ग्रामीण आतंकित है।
नेपाल के कोशी, नारायणी, बुढ़ी गंडक, लाल बंकैया पसाह नदी सहित सभी पहाड़ी नदियों के जलस्तर मे ऊफान आने और जलस्तर का दबाव बढ़ने से रक्सौल और आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत है। मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश होने और बाढ आने का एलर्ट जारी करने के बाद सीमाई क्षेत्र के लोगों विगत वर्ष के तरह इस वर्ष भी प्रलंयकारी बाढ़ आने की संभावना को लेकर भयभीत है। जबकि स्थानीय प्रशासन द्वारा इसके बंचाव में अबतक कोई कदम नही उठाया गया है।