न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
विधान सभा चुनाव को लेकर अब पुलिस अधिकारियों का तबादला भी किया जा रहा है। इस क्रम में अब तक 97 दारोगा व जमादार का तबादला किया जा चुका है व उन्हें अपने-अपने थाना में योगदान देने को कहा गया है।
इसी कड़ी में तीन वर्ष से जिले में जमे पुलिस निरीक्षक का तबादला अब दूसरे जिला में किया जाएगा व तीन वर्ष से एक हीं अनुमंडल में रहने वाले थानाध्यक्ष का तबादला दूसरे अनुमंडल में किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया है कि सूची तैयार कर चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी को भेजा गया है। डीआइजी को भेजे गए सूची में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, आनंद कुमार, कमलेश मिश्रा, राणाविजय सिंह, दिनेश्वर कुमार, रामश्रय प्रसाद, अर्जुन कुमार, राजू कुमार के अलावे नौ पुलिस निरीक्षक व पीपराकोठी थानाध्यक्ष सहित छतौनी के दारोगा मनोज कुमार शामिल है। वहीं 12 पुलिस अधिकारियों को गृह जिला में भी भेजा जा रहा है जो सेवानिवृत होने वाले हैं।