न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी शहर को धीरे-धीरे कोरोना अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। हाल के दिनों में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर फिर सक्रियता बरती जा रही है।
सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने संक्रमण को रोकने से संबंधित प्रस्ताव डीएम को भेजते हुए कहा है कि वर्तमान समय में एक बार फिर पूरी तरह से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन किया जाना चाहिए। जिस प्रकार एक के बाद एक लोग संक्रमित हो रहे हैं उससे खतरा बढ़ गया है। अब वैसे लोग भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं इस प्रकार के लोगों के कंट्रैक्ट ट्रेसिग भी मुश्किल है। इस स्थिति में कम से कम शहर के लिए लॉकडाउन करना जरूरी है।