न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार में बड़े पैमाने पर हुए अंचलाधिकारियों के तबादले पर सरकार ने रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव ने ट्रांसफर नोटिफिकेशन को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है.
तबादले में नियम का अनुपालन नहीं करने और भारी अनियमितता बरते जाने की बात सामने आने के बाद कार्रवाई की गयी है. राजस्व-भूमि सुधार विभाग की ओर से 27 और 30 जून को तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
जिसके तहत बिहार में 400 अचंलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. तय मापदंड के आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होने की शिकायत मिलने पर सरकार ने तबादले को तत्काल रद्द करने का आदेश जारी कर दिया.