न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 48 घंटे के अंदर दूसरी बार शुक्रवार को शाम 6 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे. 2 जुलाई को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की थी और 8 एजेंडे पर मुहर लगी थी. लेकिन विधान परिषद के 12 सीट पर सहमति नहीं बन सकी थी.सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल कोटे से भरी जाने वाली 12 सीटों पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद अब सहमति बन चुकी है. शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक विशेष रुप से उसी के लिए बुलाई गई है.
12 सीटों पर हो चुका है फैसला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल 1 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. 1 घंटे से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार और जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजेपी के नेताओं की बातचीत हुई. जिसमें विधान परिषद के सीटों के साथ विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई थी.
कुछ नए चेहरों को मिल सकता है मौका
विधान परिषद में जदयू से अशोक चौधरी का जाना तय है. इसके साथ संजय गांधी का भी नाम तय माना जा रहा है. कुछ और पुराने सदस्यों को फिर से मौका नीतीश कुमार दे सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव है इसलिए सीएम सामाजिक और जातीय समीकरण का भी ख्याल रखेंगे. ऐसे मुख्यमंत्री हमेशा अपने फैसलों से चौकाते रहे हैं और इस बार भी कुछ नए चेहरों को मौका दे सकते हैं.