न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
राजधानी के अनिसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 22 जून को दिन दहाड़े 52 लाख रुपये की डकैती का मुख्य सरगना कोचिंग संचालक सह अंग्रेजी का शिक्षक अमन शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला था उसका एक और नाम अमित भी था। उसके साथ में कराटा शिक्षक हरिनारायण, क्लीनिक का कंपाउंडर प्रफुल्ल, मैकेनिक सोनेलाल एक शूटर और दो शराब तस्कर भी शामिल थे। शिक्षक अमन ने ही 6 माह पूर्व बोरिंग केनाल रोड स्थित कंपाउंडर के क्लीनिक पर डकैती की योजना बनाई थी।
पुलिस ने कोचिंग संचालक कराटे शिक्षक कंपाउंडर मैकेनिक सहित गणेश कुमार उर्फ नन्हकी को जक्कनपुर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया इनके पास डकैती के 33 पॉइंट 13 लाख रुपए 3 लाख की सोने की ज्वेलरी, करीब एक लाख की शराब, देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, 3 बाइक बाइक और इस्तेमाल कपड़े का बरामद कर लिया है। तीन अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
बाइक फुटेज से मिला सुराग
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 25 जून को पुलिस के हाथ एक फुटेज लगा जिसमें पल्सर, हीरो होंडा स्कूटी पर सवार अपराधी बाईपास की तरफ जाते दिखे थे। हुलिए से पुलिस का संदेह यकीन में बदल गया। बाईपास पर पहुंचते ही एक बाइक सिपारा और दूसरी 90 फीट सड़क की तरफ गई तीसरे का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस वहां से 25 किलोमीटर की दूरी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर बाइक के बारे में जानकारी जुटाने लगी। 27 जून को पुलिस ने संदिग्ध हीरो हौंडा बाइक को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में देख लिया। इस बाबत पता चला कि मूल रूप से नालंदा जिले के रहने वाले अमन की बाइक है। वह 5 साल से बैंक कॉलोनी में ही किराए के मकान में रहकर अनिसाबाद गोलंबर पर कोचिंग चलाता है। पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। गुरुवार की शाम उसके घर पर डकैती में इस्तेमाल पल्सर और स्कूटी भी खड़ी थी । पुलिस ने अमन के घर पर धावा बोल दिया अमन के घर से कंपाउंडर मैकेनिक सहित पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 23 लाख रुपए अमन के घर से और 10.13 लाख रुपए चार अपराधियों के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया। इस कांड के उद़़बेधन के कार्य में एसएसपी समेत 23 पुलिसकर्मियो की टीम जुटी रही।
पटना के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 22 जून को 53 लाख की डकैती करने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में सरगना सहित पांच अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देते वक्त इस्तेमाल किए गए तीन बाइक और डकैती के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार की भी बरामद कर लिए हैं। उन कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया है, जिन्हें डकैतों ने वारदात के वक्त पहना था। इसे पटना पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
एक दर्जन अपराधियों ने की थी लूटपाट
घटना 22 जून की है। पीएनबी की यह शाखा अति व्यस्त बाइपास पर सड़क किनारे मौजूद है। अपराधियों ने दोपहर करीब सवा तीन बजे वारदात को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि अलग-अलग बाइक से हथियार लिए लगभग एक दर्जन मास्क पहने अपराधी अाए और बैंक में धावा बोल दिया। सभी अपराधियों ने हेलमेट पहना रखा था। उस वक्त बैंक कर्मियों समेत कुल 20 लोग मौजूद थे। वारदात के दौरान तीन अपराधी गेट के बाहर खड़े थे। जबकि, नौ ने अंदर घुसकर गेट बंद कर दिया था। उन्होंने बैंक मैनेजर समेत कर्मियों व ग्राहकों को डरा-धमका कर बंधक बना लिया था। उन्होंने गोली मारने की धमकी देते हुए सीसीटीवी रिकॉर्डर को पटक कर तोड़ दिया था, साथ ही एक ग्राहक से सीसीटीवी कैमरे का तार भी कटवा दिया था।