न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तेतरिया- मोतिहारी/ बिहार :
तेतरिया के मधुवहा ब्रीत पंचायत के वार्ड 13 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण हो जाने के पश्चात महादलित समुदाय को हस्तांतरण कर दिया गया साथ ही वार्ड 13 के सामुदायिक निगरानी समिति को प्रभार सौंपा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख विनय कुमार ,तथा बीडीओ चंद्रभूषण कुमार ने रिबन काट कर किया, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री अमित प्रीतम ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उपयोग मधूवाहा ब्रीत के वार्ड 13 के दलित परिवारों द्वारा किया जाएगा एवम् इनके रख रखाव की जिम्मेदारी निगरानी समिति की होगी।
मौके पर लाभुकों के अलावे मुखिया पति मनोज यादव जीविका के शनि कुमार, मिथुन कुमार, बिपिन कुमार तथा जीविका दीदिया उपस्थित रहीं।